टेक्नोलॉजी आज के ज़माने में काफी तेज़ी से चीज़ों में बदलाव ला रही है। ऐसे में कई सारे रोबोट्स भी बनाये जा रहे हैं जिससे काम आसान हो रहे हैं। आये दिन कोई ना कोई खबर हमे रोबोट की मिलती ही है। और हाल ही में एक और खबर ऐसी ही आयी है जो रोबोट की ही है। जी हाँ, एक ऐसा रोबोट बनाया गया है जो है दुनिया का पहला रोबोट पत्रकार जिसका नाम रखा गया है Xiao Nan .
इसकी खास बात ये है कि मात्र 1 सेकेंड में करीब 300 शब्दों का एक लेख लिख सकता है। इसका अविष्कार चीन में हुआ है जो सिर्फ एक ही सेकंड में आपको एक पूरा लेख लिख कर दे सकता है। इस पर एक ट्रायल भी हुआ था जिसमे इसने कुछ लिखा था और इसका लिखा हुआ लेख चीनी मीडिया में ‘सदर्न मेट्रोपोलिस डेली’ में भी छापा जा चुका है। इसमें बड़ी बात ये है कि ये लेख बिना किसी गलती के बनाया गया है जो सिर्फ एक रोबोट ही कर सकता है।
पार्क में लड़कों से पूछने लगा ये लड़का एक घंटे का कितना लोगे