दिल्ली में रोबोट ने की इंसान की सर्जरी, ऐसा आया रिजल्ट

दिल्ली में रोबोट ने की इंसान की सर्जरी, ऐसा आया रिजल्ट
Share:

मुंबई के 50 वर्ष के एक शख्स की राजधानी के एक चिकित्सालय में जीवनरक्षक रोबोट (Robot) की मदद से सर्जरी की गई. दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के ‘गैस्ट्रोएन्टरोलॉजी एवं बैरियाटिक सर्जरी’ के सीनियर कसंल्टेंट अरुण प्रसाद ने बताया कि रोगी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बीते कुछ माह से उल्टी भी शिकायत थी.

संजय राउत का बड़ा हमला, कोरोना संक्रमण और बेरोज़गारी को लेकर मोदी सरकार को घेरा

अरुण प्रसाद ने कहा कि जुलाई माह के मध्य में रोगियों के सीने में जलन होने लगी. पेट में मरोड़ की भी तकलीफ थी. इसके पश्चात उनकी हालत बिगड़ गई. सीटी स्कैन में यह बात सामने आई कि उसके पेट का सीने तक खिंचाव हो रहा है, जिस वजह से उसके फेफड़े, पेट और हृदय में दबाव बढ़ रहा है जिससे उनको तकलीफ हो रही है.चिकित्सकों ने कहा कि महामारी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रोगी को 14 दिन अनिवार्य रूप से पृथक रखा गया. फिर सात अगस्त को रोबोट की मदद से सक्सेसफुल सर्जरी की गई.

भाजपा के कुशासन पर भड़की मायावती, कही यह बात

दूसरी ओर दिल्ली में महामारी कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 89.68% पहुंच गया है. शहर में अब एक्टिव रोगी 7.56% हैं. डेथ रेट 2.75% है. शनिवार को समाप्त 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1276 मामले सामने आए. दिल्ली में कुल मामले 1,51,928 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हुई है और कुल मौतों का आंकड़ा 4188 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1143 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,36,251 लोग स्वस्थ हो चुकी है. इन लोगों की घर वापसी से लग रहा है, कि कोरोना वायरस पर जल्द काबू पा लिया जाएगा. 

पश्चिम बंगाल: तिरंगा फहराने के दौरान भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या, TMC पर आरोप

ममता के मंत्री बोले- स्वतंत्रता संग्राम में RSS की भूमिका के बारे में बताएं पीएम मोदी

राजस्थान : कई शहरों में भीषण बरसात का रेड अलर्ट जारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -