हाल में चीनी स्टार्टअप कम्पनी डोबोट द्वारा एम1 (Dobot M1) नामक प्रोग्रामेबल रोबोटिक आर्म का निर्माण किया गया है. जिसका मकसद छोटे व्यापर में सहयोग करना है. यह रोबोट्स कई तरह के छोटे व्यवसाय करने में मदद करेगे. रोबोटिक आर्म की संभावित कीमत डॉलर 1,599 (करीब 1,08,068 रुपए) हो सकती है. वही कम्पनी इसके साथ एक एक्सटैंशन किट भी मुहैया कराएगी जो डॉलर $2,099 (करीब 1,41,860 रुपए) कीमत में मिलेगी. उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्दी ही लांच किया जायेगा.
Dobot M1 के बारे में बताया गया है कि आम सोल्डरिंग, सॉर्टिंग, कटिंग, 3डी प्रिंटिंग और मैन्युफैक्चरिंग करने में मदद करेगा. वही कंपनी द्वारा दिए गए टूल से प्रोडक्ट्स पर पकड़ बनाने और मैटीरियल पर टैक्स्ट और फोटो बनाने में सहायता मिलेगी.
आपको बता दे कि पहली डोबोट रोबोटिक आर्म को पिछले साल बनाया गया था. किन्तु यह इतने कार्य के लिए सक्षम नही था. जिसके बाद इसे छोटे व्यापारियों कि मदद के अनुकल बनाया. रोबोटिक आर्म कि लंबाई 52.7 सै.मी. है. इसे मोबाइल और लैपटॉप से ऑपरेट किया जा सकेगा. वही इसमें ईथरनैट केबल, Wi-Fi और ब्लूटुथ की सपोर्ट भी दिए जायेगे.