करिअर के 1500वें मैच को रोजर फेडरर ने बनाया यादगार, दर्ज की शानदार जीत

करिअर के 1500वें मैच को रोजर फेडरर ने बनाया यादगार, दर्ज की शानदार जीत
Share:

नई दिल्लीः दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड की तरफ से खेलने वाले रोजर फेडरर ने अपने करिअर के रिकॉर्ड 1500वें मैच को यादगार बना दिया है। फेडरर ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की है। बासेल में दसवें खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 38 वर्षीय फेडरर ने जर्मनी के क्वालिफायर पीटर गोजोविक को 6-2,6-1 से मात देकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। फेडरर पिछली 12 बार से लगातार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच रहे हैं। यह फेडरर की यहां लगातार 21वीं जीत है वहीं 2006 से 61 मैचों में 58वीं जीत।

बीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर अगर यहां खिताब जीतते हैं तो यह उनकी 103वीं ट्रॉफी होगी। फेडरर पहली बार बाल ब्वॉय के रूप में स्विट्जरलैंड के इस इंडोर टूर्नामेंट में उतरे थे। बता दें कि इससे पहले रोजर फेडरर ने गुरुवार को कहा था कि वह अगले साल फ्रेंच ओपन में भाग लेंगे।  इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'मैं फ्रेंच ओपन में भाग लूंगा। मैं संभवत: उससे पहले ज्यादा नहीं खेलूंगा क्योंकि मुझे इससे (टेनिस) से इतर कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने की जरूरत है।' फेडरर ने तीन साल तक अनुपस्थित रहने के बाद इस साल फ्रेंच ओपन में वापसी की थी जहां वह सेमीफाइनल में राफेल नडाल से हार गए थे। वह अगले साल तोक्यो ओलंपिक में खेलने की पहले ही पुष्टि कर चुके हैं।

बिजली गिरने से भारत के इस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की हुई मौत

अपने करियर का आज 1500वां मैच खेलने उतरेंगे रोजर फेडरर

Sultan of Johor Cup: खिताबी मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन के हाथों गंवाया मैच

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -