भारत-श्रीलंका के बीच आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की, इस मैच में भारत ने 393 रन का स्कोर किया और श्रीलंका को 141 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा ने इस मैच में दोहरा शतक लगाते हुए 208 रन की पारी खेली. मैच के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनसे अपनी पारी के बारे में चर्चा की.
रवि शास्त्री ने उनसे कहा कि ''आप तो काफी ताकतवर हो गए हैं, क्योंकि मोहाली का ये ग्राउंड भारत के सबसे बड़े ग्राउंड्स में से एक है और आप यहां इतनी आसानी से सिक्स लगा रहे थे जैसे टेनिस क्रिकेट हो.'' रोहित ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय टीम के ट्रेनर शंकर बासु को देते हुए कहा कि, ''मैं अपने ट्रेनर शंकर बासु को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, वो हम सभी पर काफी मेहनत करते हैं. मेरी ताकत टाइमिंग है, मैं बॉल की लाइन में आकर सही टाइमिंग से मारता हूं, जिसकी वजह से ये मुमकिन होता है.''
उन्होंने कहा कि ''मैं जानता हूं मैं धोनी और क्रिस गेल जैसे बैट्समैन की तरह पॉवरफुल नहीं हूं, मेरी ताकत मेरी टाइमिंग है और इसी वजह से मैं उस पर ज्यादा भरोसा करता हूं. मैं सिर्फ बॉल की लाइन में आकर सही टाइमिंग के साथ बल्लेबाज़ी करता हूं.''
तीन डबल सेंचुरी जड़ने के बाद हिटमैन ने कही ये बात
रोहित के ट्वीट पर भारी पड़ा अनुष्का का जवाब
अफ्रीकी दौरे को लेकर रोहित शर्मा ने दिया ये बयान