आजतक के लोकप्रिय पत्रकार रहे रोहित सरदाना का आज देहांत हो गया। जिसके पश्चात् सोशल मीडिया पर बहुत लोगों ने उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है। भले ही कोरोना तथा दिल का दौरा पड़ने से वह दुनिया छोड़कर चले गए, किन्तु एक दिन पहले तक वह जनता की सहायता के लिए सक्रिय थे। कोरोना का शिकार हुए लोगों के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड आदि तक के इंतजाम के लिए वह निरंतर सोशल मीडिया पर सक्रीय थे तथा लोगों से मदद करने का आग्रह कर रहे थे।
नाम-करुणा श्रीवास्तव
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) April 29, 2021
उम्र-39
6 रेमडीसीवीर इंजेक्शन की अर्जेंट ज़रूरत है
गणेश हॉस्पिटल कानपुर.
अटेंडेंट ब्रजेश श्रीवास्तव-97948 48090@shalabhmani @rajiasup @CMOfficeUP
यहां तक कि अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अप्रैल को भी उन्होंने ट्वीट कर एक महिला के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शनों का इंतजाम करने का आग्रह किया था। इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने का भी आग्रह किया था। रोहित सरदाना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘जितनी संख्या में कोरोना से मरीज़ स्वस्थ हो रहे हैं उसके एक चौथाई लोग भी यदि प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए आगे आने लगें, तो बहुत से लोगों की जान बच सकती है। आप स्वस्थ हो गए हैं, तो किसी और की ज़िंदगी का कारण बनिए। प्लाज़्मा डोनेट कीजिए!’
जितनी तादाद में कोरोना से मरीज़ ठीक हो रहे हैं उसके एक चौथाई लोग भी अगर प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए आगे आने लगें, तो बहुत से लोगों की जान बच सकती है. आप ठीक हो गए हैं, तो किसी और की ज़िंदगी की वजह बनिए. प्लाज़्मा डोनेट कीजिए!
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) April 28, 2021
हालांकि अब स्वयं रोहित सरदाना की ही अचानक मौत की जानकारी सुनकर हर कोई हैरान है। काफी वक़्त तक जी न्यूज चैनल में काम करने के पश्चात् पिछले कुछ वर्षों से वह आज तक चैनल का भाग थे। उनका न्यूज शो दंगल बहुत फेमस था, जिसकी वह एंकरिंग करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित सरदाना की हिंदी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ थी। वर्ष 2018 में रोहित सरदाना को गणेश विद्यार्थी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वो एक जुनूनी पत्रकार थे तथा बहस को भी एंजॉय करते थे। सोशल मीडिया पर उनको निरंतर श्रद्धांजलि दी जा रही है।
कोरोना संकट के चलते टाली जाए यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना, SC में याचिका
एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वैक्सीन की बिक्री से कमाएं 275 मिलियन
कल से वैक्सीन के लिए न लगाएं कतार, वैक्सीन आने पर सरकार बताएगी समय: सीएम अरविंद केजरीवाल