मेलबर्न: T-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सफर ख़त्म हो गया है, मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए. रोहित शर्मा को डग आउट में भावुक होते हुए देखा गया, जहां वह अपने आंसू पोछ रहे थे.
.@ImRo45 ????????pic.twitter.com/H8WSMsK7MS
— Charanism™ (@RohitCharan_45) November 10, 2022
मैच खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड टीम से हाथ मिलाकर अपने डगआउट में पहुंचे, तब रोहित शर्मा इमोशनल हो गए. बहुत देर तक रोहित शर्मा को राहुल द्रविड़ के साथ बात करते हुए देखा गया. दोनों ने कुछ देर बात की और उसके बाद रोहित शर्मा इमोशनल हो गए, जहां कोच राहुल द्रविड़ उन्हें संभालते हुए दिखाई दिए. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मैदान में निराश दिखाई दिए. 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को मैदान में निराश देखा गया, वह अपना मुंह टोपी से छिपा रखा था. झुके हुए कंधे बता रहे थे कि किंग कोहली किस तरह इस पराजय से निराश हैं.
Another T20 World Cup and another heartbreak for India and Virat Kohli:
— Chikku (@imChikku_) November 10, 2022
- 319 runs in 2014 (Lost the Final).
- 273 runs in 2016 (Lost the Semis).
- 296 runs in 2022 (Lost the Semis).
Virat Kohli gave his best in those 3 World Cups, deserves to kiss the trophy! ???? pic.twitter.com/8RmIizduiA
बता दें कि भारतीय टीम, पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में किसी ICC इवेंट में खेल रही थी, मगर यहां पर भी दिल टूट गया. भारत का सफर खत्म हुआ और फिर एक बार हम सेमीफाइनल में पराजित हो गए. यदि इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 168 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 10 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.
टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड के सामने भारतीय गेंदबाज़ों ने किया 'सरेंडर'
इंडिया-इंग्लैंड का महामुकाबला, भारत की पहले बैटिंग, देखें हेड-टू-हेड आंकड़े
T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, बाबर-रिजवान की जोड़ी ने किया कमाल