भारतीय टीम ने विंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में 59 रनों से करारी पराजय दी। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब दोनों टीमों के बीच पांचवां एवं अंतिम मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में मौजूद सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में ही 7 अगस्त (रविवार) को खेला जाएगा। चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की आशा थी, किन्तु वह अच्छे आरम्भ को 50 या उससे अधिक रनों में परिवर्तित नहीं कर सके। रोहित ने 16 गेंदों पर 33 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के सम्मिलित रहे। हालांकि रोहित ने अवश्य इस छोटी पारी के चलते दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले।
वही एक रिकॉर्ड ये रहा कि रोहित शर्मा अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए है। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित शर्मा के नाम अब इस इनिंग के पश्चात् अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 409 मैचों में कुल 477 छक्के हो गए हैं। वहीं शाहिद आफरीदी के नाम पर 476 छक्के (524 मैच) दर्ज हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम हैं। गेल ने अबतक 483 मैच खेलकर कुल 553 छक्के ठोके हैं। वैसे कप्तान रोहित शर्मा के पास अब छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ने का अवसर है क्योंकि गेल बहुत वक़्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स:-
क्रिस गेल (विंडीज)- 553
शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)- 476
रोहित शर्मा (भारत)- 464
ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)- 398
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 379
ब्रॉन्ज जीतने पर भी पूजा ने मांगी देश से माफी तो बोले PM मोदी- 'आपका मेडल...'
लापरवाही! छुट्टी होते ही भागे टीचर और स्कूल में बंद रह गई बच्ची, दिनभर रोती रही और फिर...
अपने ही बेटे को माँ ने उतारा मौत के घाट, प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश