शास्त्री के बाद धोनी के समर्थन में उतरे रोहित शर्मा

शास्त्री के बाद धोनी के समर्थन में उतरे रोहित शर्मा
Share:

भारतीय क्रिकट टीम के विष्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम इन दिए के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की जगह को लेकर उठ रहे सवालों पर आश्चर्य जताया है. हालांकि में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी धोनी के टीम में बने रहने को काफी महत्वपूर्ण बताया था. शास्त्री का समर्थन करते हुए रोहित ने कहा कि, 'मुझे हैरानी है कि यह सवाल उठाया जा रहा है. यदि आप हालिया प्रदर्शन को देखो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्यों लोग इस बारे में बात कर रहे हैं. उनके 2019 विश्व कप का हिस्सा होने से ज्यादा अहम उनकी हालिया फॉर्म का अच्छा होना है. ये (50 ओवर का विश्व कप) अभी काफी दूर है और हमें जो अभी हो रहा है उस पर फोकस करना चाहिए.'

एक निजी समाचार चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि, "धोनी नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें उतनी गेंदें खेलने को नहीं मिलती हैं जितनी कि शीर्ष क्रम में हम में से कुछ को मिलती हैं."

श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी कर भारत को वनडे और टी-20 सीरीज में जी दिलाने वाले रोहित ने कहा कि, "यह फैसला (धौनी के बल्लेबाजी क्रम का) कोच और कप्तान की सहमति से लिया गया. मैं उन्हें चार से छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देख चुका हूं, यहां तक कि उन्होंने आइपीएल में नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी की है. राजकोट का विकेट काफी मुश्किल था और हम चार विकेट खो चुके थे। वह तब बल्लेबाजी करने गए। लोगों को बोलने से पहले मैच की स्थिति देखनी चाहिए.'

 

रेन्स भरेंगे लाखों का जुर्माना, फिर भी चेहरे पर कोई शिकन नहीं

रहाणे ने बताया अफ्रीका में कैसा होगा टीम इंडिया का प्रदर्शन

सितारों के साथ कुछ इस तरह थिरके 'विरूष्का'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -