कोलकाता: क्रिकेट जगत में उन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनमें एक अद्भुत क्रिकेटिंग ब्रेन वाला कप्तान भी मौजूद है. ये हैं भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित गुरुनाथ शर्मा. टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को जब भी आराम की जरूरत महसूस होती है तो चयनकर्ताओं को उनके विकल्प के बारे में जरा भी सोचना नहीं पड़ता, उनके जेहन में एक ही नाम उभरता है रोहित शर्मा.
टी 20 सीरीज शुरू होने से पहले ही वेस्टइंडीज को लगा एक और बड़ा झटका
रोहित भी पूरी जिम्मेदारी से इस भार को अपने कंधों पर लेते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं कि 31 साल के रोहित हर बार कप्तान की कसौटी पर खरे उतरे हैं, फिर चाहे वो अंतर्राष्ट्रीय टीम कि कप्तानी हो या फिर आईपीएल टीम की. रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक नौ वनडे और आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से सात वनडे और सात टी-20 में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है.
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, खलील अहमद और क्रृणाल पांड्या को मिला मौका
इस जीत में भारत के नाम एशिया कप का खिताब, श्रीलंका में हुई त्रिकोणीय निदाहस टी-20 ट्रॉफी और श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में मिली जीत भी शामिल हैं. रोहित की कप्तानी में अब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलने उतरेगा. आपको बता दें कि दिसंबर, 2017 को जब विराट को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, तब उन्हें पहली बार कप्तानी सौंपी गई थी, भारत ने वह वनडे सीरीज 2-1 और टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी.
स्पोर्ट्स अपडेट:-
Aus vs SA : ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ रहे अफ्रीकी गेंदबाज, पहले ओवर में ही दो बल्लेबाज आउट
किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अब नहीं दिखेंगे वीरेन्द्र सहवाग, तोड़ा नाता
जन्मदिन से पहले 'क्रिकेट के बादशाह' को मिला 'क्रिकेट के भगवान' से तोहफा, बताया दोनों में कौन महान ?