रोहित शर्मा ने कहा- 2019 वर्ल्ड कप पर है हमारी नजर

रोहित शर्मा ने कहा- 2019 वर्ल्ड कप पर है हमारी नजर
Share:

गुरूवार से शुरू होने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीकी के बीच वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित का कहना है कि इस वक्त टीम 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है. रोहित का मानना है कि टीम इंडिया अपने विदेशी दौरों से सीखेगी और बड़े टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करेगी.

पहले वनडे मैच से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि, 'मेरा मानना है कि सीरीज़ की शुरुआत 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर करना हमारे लिए अच्छा है. हम अब विदेशों में बहुत क्रिकेट खेलेंगे. हम इसे आगे ले जाएंगे और आगे बढ़ेंगे. हम अभी ज्यादा विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं. लेकिन हमारे दिमाग में कहीं न कहीं यह बात है क्योंकि हम इस बात का पता लगा सकते हैं कि हम किस परिस्थति में कैसी प्रतिक्रिया देंगे.'

वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीन बार दोहरा शतक ठोक चुके रोहित ने कहा कि, 'जहां तक हर खिलाड़ी की बात है उन्हें अपनी-अपनी जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं. अभी वर्ल्ड कप में काफी लंबा समय बाकी है. अभी आधा साल बाकी है और कई मैच खेले जाने हैं. यह जरूरी है कि हर व्यक्ति किस तरह से सोचता है और वो क्या चाहता है.'

 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से डी विलियर्स बाहर

149 चौके और 67 छक्के जड़ इस बल्लेबाज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

खिताब जीतकर शरत ने की कमलेश मेहता की बराबरी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -