आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई रवींद्र जडेजा की 77 रनों की पारी बर्बाद चली गई, लेकिन इस पारी ने जडेजा को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. अब उनके इस पारी को लेकर जमकर वाहवाही हो रही है. भारत जरूर मैच को 18 रनों से हारकर WC से बाहर हो गया, लेकिन जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 116 रनों की पारी खेल टीम को जीत के रास्ते पर बनाए रखा था. हालांकि अंतिम ओवरों में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए थे.
बता दें कि जडेजा और धोनी की जोड़ी के दौरान कई ऐसे मौके भी आए जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था और इनमें से एक था अर्धशतक के बाद जडेजा का अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमाना. साथ ही आपको बता दें कि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित इस दौरान ड्रेंसिंग रूम से जडेजा को कह रहे थे, 'आप मजबूत हैं'
एक यूजर ने ट्वीट करते हुई लिखा है कि किया, "रोहित ने जडेजा से वो भावनाएं व्यक्त कीं जिसे पूरा भारत करना चाहता था. आप मजबूत हो जडेजा." साथ ही आपको बता दें कि आगे ट्विटर पर रोहित के एक फैन क्लब द्वारा भी ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, "रोहित ने जडेजा से कहा, आप मैच जिताने के लिए काफी मजबूती से आगे बढ़ रहे हो."
दुनिया के महान विकेटकीपर ने किया धोनी का बचाव, कही दिल छू लेने वाली बात
फाइनल मुकाबले तक इंग्लैंड में ही रहेगी भारतीय टीम, यह बड़ी वजह आई सामने
AUS vs ENG : फिर वर्ल्डकप पर मंडराया विमान, बैनर पर लिखा था बलूचिस्तान के पक्ष में नारा
WC 2019 : क्रिकेट को मिलेगा नया चैंपियन, कंगारुओं को हराकर अंग्रेज फाइनल में