दिल्ली: आज भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान ओपनर रोहित शर्मा बेंगलुरू के एनसीए में यो-यो फिटनेस टेस्ट के लिए मौजूद होंगे. जानकारी के मुताबिक अगर रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट पास करने के लिए पहले से निर्धारित 16.1 अंक नहीं हासिल कर पाते है तो उनकी जगह टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को विकल्प के लिए यहाँ मौजूद होने को कहा गया है.
मामले में बीसीसीआई क्रिकेट संचालन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि - विकल्प के तौर पर किसी को तैयार रखने में कुछ भी नए जैसा नहीं है. यदि हमें जरूरत हुई तो रहाणे को रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में हमने रखा हुआ है और वह यह भूमिका निभाएंगे. बीसीसीआई ने कहा हमने रोहित के किसी फिटनेस समस्या के बारे में अब तक नहीं सुना है.
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ वनडे में रोहित टीम के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और आने वाले इंग्लैंड दौरे पर उनके सीमित ओवरों में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक रोहित टीम के इंग्लैंड पहुंचने पर इस फिटनेस टेस्ट को देना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें साफ मना कर दिया और कहा इस टेस्ट का भारत में होना ही अनिवार्य है.
श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल भी बाल टैम्परिंग में लिप्त
फीफा: रूस का विजय अभियान जारी है ,मिस्र को 3-1 से मात दी
पोलैंड की हार का कारण बना ओन गोल