Video : रोहित शेट्टी ने वीरू देवगन को इस खास तरीके से दी श्रद्धांजलि

Video : रोहित शेट्टी ने वीरू देवगन को इस खास तरीके से दी श्रद्धांजलि
Share:

बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने आज अपने एक्शन गुरु दिवंगत श्री वीरू देवगन जी को शानदार तरीके से श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता का निधन हो गया जिससे बॉलीवुड में उनके चाहने वाले दुखी हैं. वहीं बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं रोहित शेट्टी ने अपने खास तरीके उन्हें श्रद्धांजलि दी है जिसकी वीडियो यहां देख सकते हैं. 

रोहित शेट्टी ने अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम हैंडल पर खुद का बाइक चलाते हुए एक एक्शन वीडियो शेयर कर वीरू जी के लिए एक भावपूर्ण सन्देश लिखा. रोहित ने वीडियो कैप्शन में लिखा, अपने बेटों को नायकों में बदलने वाले रियल फादर होते हैं. मैंने 16 साल की उम्र में स्टंट करना शुरू किया था, अभी  45 साल की उम्र में भी निरंतर मजबूत हो रहा हूं. और मैं एक आदमी को जानता हूं जो स्वर्ग में हमेशा मुझ पर गर्व करेगा, वह हैं मेरे गुरु, मेरे पिता - वीरू देवगन. यहां देखे वीडियो- 

इसके साथ ही रोहित ने आगे लिखा कि वीरू जी ने उन्हें दो सबसे महत्वपूर्ण सबक सिखाए हैं, पहला 'अपने काम के प्रति ईमानदार रहें और तब काम आपके साथ ईमानदार होगा' और दूसरा 'किसी भी स्टंट को करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण हैं -'SAFETY FIRST'. इसी के साथ वो आगे बढ़ रहे हैं और इससे लगता है कि वीरू देवगन के निधन का उन्हें काफी दुःख है. 

रोहित ने कैप्शन को पूरा करते हुए यह भी लिखा कि कोई भी इस स्टंट को करने की कोशिश न करें, कारों में सभी ड्राइवर स्टंट प्रोफेशनल हैं और यह स्टंट नियंत्रित वातावरण में किए जाते हैं. रोहित ने यह स्टंट उनकी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की स्टंट रिहर्सल के दौरान शूट किया हैं.  

कियारा अडवाणी हुई Oops मोमेंट का शिकार, पब्लिक में दिखा...

Teaser : रणवीर सिंह ने शेयर किया 83 का छोटा सा टीज़र

अपारशक्ति खुराना ने शुरू की नई पारी, पहला गाना Kudiye Ni रिलीज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -