नई दिल्ली: युवा भाला फेंक एथलीट रोहित यादव से रजत पदक छीना जा सकता है. जिसकी वजह यह बताई जा रही है कि वह डोप टेस्ट में विफल हो गए है और अब इनसे एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रजत पदक वापस लिया जा सकता है. एथलीट रोहित यादव को प्रतिबंधित पदार्थ में पॉजिटिव पाया गया.
अस्थायी निलंबन में रहने वाले रोहित यादव को लेकर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के एक अधिकारी ने बताया कि रोहित को स्टैनोजोलोल का पॉजिटिव पाया गया है, अभी सिर्फ उनका ‘ए’ नमूना ही टेस्ट किया गया है और एएफआई को 23 मई को टेस्ट के परिणाम मिला था जो कि बैंकाक में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आखिरी दिन था.
वही उसके बाद उन्होंने कहा कि एएफआई को डोप नतीजे का पता नहीं था, इसलिए उसे इसके लिए भेज दिया गया.
चैम्पियंस ट्रॉफी के खिलाड़ियों पर कोई खतरा नहीं है : फ्लानागन
दूसरे खिलाड़ियों को देखकर सीखी गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए तैयार स्टोक्स