कवर्धा : शहर के समीप कुकदूर थाना क्षेत्र से करीब 19 किमी दूर तेलियापानी धोबे के पास एक रोड रोलर घाटी से 12 फीट नीचे खाई में गिर गया। रोलर में दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है। रविवार को करीब 6 घंटे रेस्क्यू के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराया।
यमुना नदी में नहाने गए चारों युवकों की डूबने से मौत
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेन्द्र जिला डिंडौरी (मप्र) का रहने वाला था। पंडरिया ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत छिंदीडीह में सड़क निर्माण हो रहा है, जहां मृतक रोड रोलर चलाने का काम करता था। शनिवार को भी दिनभर उसने रोड रोलर से निर्माणाधीन सड़क का लेवलिंग किया। देर शाम 7 बजे सभी कैंप की ओर लौटे। मृतक सुरेन्द्र भी रोड रोलर चलाते हुए तेलियापानी धोबे घाट से नीचे उतर रहा था। तभी मोड़ पर रोलर बेकाबू हो गया और 12 फीट नीचे खाई में पलट गया।
दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव
अंधेरे में नहीं दिखाई दिया गड्ढा
जानकारी के मुताबिक रोलर में दबने से चालक सुरेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। करीब दो घंटे बाद भी मृतक रोड रोलर लेकर कैंप नहीं पहुंचा, तो साथी मजदूरों को चिंता हुई। नेटवर्क न होने से मोबाइल से बात न हो सकी, तो उसे ढूंढने वापस गए। तभी तेलियापानी धोबे गांव के पास घाटी के नीचे रोड रोलर को पलटा पाया। अंधेरा होने के कारण टार्च की रोशनी में भी मृतक दिखाई नहीं दिया।
धौलपुर : सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी तेज रफ़्तार कार
गोवा और देश ने आज एक सितारा खो दिया : सुमित्रा महाजन
परिकर की सादगी का हर कोई था कायल, पसंद नहीं थी लाल बत्ती की गाड़ियां