ब्रिटेन की लक्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस ने कंपनी को अपने इतिहासिक घाटे की जानकारी दी है। कंपनी ने लगभग 4.6 अरब पाउंड के घाटे की सूचना दी। हालांकि रॉल्स रॉयस के मुख्य अधिकारी वारेन ईस्ट ने कहा कि यह नुकसान कंपनी की वित्तीय सेहत को जाहिर नहीं करती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि रॉल्स रॉयस के हज फंड की कीमत 4.4 अरब डॉलर कम हो गई है, जिसका उपयोग कंपनी मुद्रा के उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए करती है। कंपनी ने इसके अलावा भी अमेरिका और ब्राजील में भ्रष्टाचार के धोखाधड़ी मामलों से निपटने के लिए 67.1 करोड़ पाउंड का भुगतान किया है। इसी कारण इतने नुकसान का सामना करना पड़ा।
कंपनी ने बताया कि 1884 में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कारोबार की स्थापना के बाद यह सबसे बड़ा नुकसान है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे व्यापार और नकदी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यह सिर्फ एक लेखा-जोखा है।
जानिए मर्सिडीज की नई ई क्लास कार के बारे में
मारूति देगीं रेनो क्विड को कड़ी टक्कड़, कर रही तैयारी