लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी रोल्स रॉयस ने 2018 Rolls Royce फैंटम कार को टीज कर इसकी एक झलक दिखाई है. 27 जुलाई को ब्रिटेन में होने वाले द ग्रेट एट फैंटम इवेंट के दौरान इसका ग्लोबल लॉन्च किया जायेगा. इसमें नई कार के साथ ही सभी पुरानी जनरेशन की फैंटम कारों को भी रोल्स रॉयस पेश करेगी.
एक चाइनीज वेबसाइट से लीक हुए इसके ब्रोशर पर इस कार की तस्वीरें पहले ही पब्लिश हो चुकी है. अब जो टीजर आया है उसमे इस बहुप्रतीक्षित लक्ज़री कार के एलईडी युक्त हैंडलैम्प दिखाए गए है. रोल्स रॉयस ने अपनी लक्ज़री कारों को राज्य प्रमुख, सेलिब्रिटीज और राजघरानों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया है.
ऐसी उम्मीद है कि नई फैंटम लॉन्चिंग के दौरान महारानी एलिजाबेथ 2 की फैंटम 6 कार लिमोजीन के साथ ही मशहूर गायक और लेखक जॉन लेनन की येलो फैंटम 5 भी इस इवेंट में पेश की जा सकती है. इसमें 6 .75 लीटर वाला दमदार वी 12 इंजन लगाया जा सकता है लक्ज़री कार मार्केट में रोल्स रॉयस का मुकाबला मुख्य रूप से बेंटले से होता है.
जीप ने भारत में लॉन्च की 75.15 लाख रूपये कीमत वाली ग्रैंड चिरोकी
डुकाटी ने भारत में लॉन्च फंकी लुक वाली डुकाटी स्क्रैम्ब्लर डेजर्ट बाइक
ये है भारत में सबसे तेजी से ग्रो करने वाली लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी