फुटबॉल की दुनिया के मशहूर खिलाड़ी लिओनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शनिवार को अलग-अलग मुकाबले में बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए हैं . क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में एसपीएएल के खिलाफ मैच में उतरते ही 1000 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. इस मैच में युवेंटस की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. वहीं युवेंटस की तरफ से 39वें मिनट में गोल कर रोनाल्डो सीरी-ए में लगातार मैच में 11 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. टूर्नामेंट में युवेंटस की यह लगातार दूसरी जीत थी.
वहीं अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी 1000 गोल में योगदान देने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक देश और क्लब की तरफ से खेलते हुए 696 गोल किए और 306 असिस्ट (गोल करने में योगदान) में भी भूमिका निभाई. उन्होंने यह उपलब्धि स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में एबार के खिलाफ हासिल की.
696 goals.
— B/R Football (@brfootball) February 22, 2020
306 assists.
Lionel Messi has now scored or assisted more than 1,000 goals for club and country pic.twitter.com/Z1vGsjACDE
बता दें कि मेसी ने इस मैच में हैट्रिक के साथ 4 गोल भी दागे. मेसी ने 27 मिनट के अंदर तीन गोल करते हुए करियर की 48वीं हैट्रिक लगाई. मेसी के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने एबार को 5-0 से हराया
ICC T20 World Cup: हरमन की टीम जारी रखेगी जीत का सिलसिला, आज होगा दूसरा मैच
पेरू ओपन में Suhas LY का धामकेदार प्रदर्शन, फाइनल में इस खिलाड़ी को दी मात
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिपः अपने लक्ष्य से चूके जितेंदर, लेकिन क्वॉलिफायर में बनाया अपना स्थान.