नई दिल्ली : अगर आप भी अपने घर के फर्श की सफाई कर - कर के परेशान हो चुके है और उससे छुटकारा पाना चाहते ही तो यह ख़बर आप के लिए ही है. आपके लिए एक ऐसा वैक्यूम क्लीनर बाजार में आ गया है जो अपने-आप आपके के धूल और कचरे को साफ कर देगा. भारत में आईरोबोट उत्पादों के आधिकारिक वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स प्रा. लि. ने अपना एक नया प्रोडक्ट लांच कर दिया है .
Twitter की नई पॉलिसी, अब झूठी ख़बरों को नहीं मिलेगी हवा
भारत में रोबो वैक्यूम क्लीनर रूम्बा 671 को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि रूम्बा 671 एक उच्च परफॉर्मेंस वाला और वाई-फाई से जुड़ा रोबोटिक डिवाइस है जो आपके पूरे घर के उन हिस्सों की भी सफाई आसानी से कर देगा.जहां तक आप नहीं पहुंच पाते हैं. इस डिवाइस में होम बेस चार्जिंग स्टेशन भी दिया गया है.
रूम्बा 671 की कीमत 37,900 रुपए है, हालांकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 29,900 रुपये रखी गई है. रूम्बा 671 को अमेजॉन, आईरोबो इंडिया की वेबसाइट, और आईरोबोट के ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. यह डिवाइस एक डिस्क जैसी आकार वाला वैक्यूम क्लीनिंग रोबोट है. इसकी ऊंचाई 9.2 सेमी है. इसमें ऑप्टिकल सेंसर भी है जो कि रोबोट को किसी चीज से टकराने से बचा लेता है.
ख़बरें और भी...
आईडिया-वोडाफोन को मिली विलय की मंजूरी
SBI ग्राहकों के लिए आई नई सुविधा ''क्विक ट्रांसफर''
वोडाफोन का नया प्लान 47 रुपये में इतना कुछ