गर्मी का मौसम आ गया है तो आपकी आँखों को भी ख्याल रखना होता है. आँखों में जलन जैसी परेशानी अक्सर देखने को मिलती है. लेकिन इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. बता दें, गुलाब जल एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह आपकी स्किन पर काम करता है तो वही गुलाबजल आपकी आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद है . गुलाबजल आपकी आंखों में अच्छी नींद लाता है ये एंटी-डिप्रेसेंट के रूप में भी काम करता है. गुलाबजल की आंखों में बस आपको कुछ बूंदें डालने होगी.
गुलाबजल आंखों के इंफेक्शन और एलर्जी को दूर करता है दिन भर हमारी आंखें कई चीज़ों के संपर्क में आती हैं. देर तक कंप्यूटर के सामने बैठना, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना, पर्यावरण का नुकसान. ऐसे में गुलाबजल आपकी आंखों को राहत पहुंचाता है .
गुलाब जल में रूई भिगोएं, और उसे बंद आंखों के ऊपर 15 मिनट के लिए रख दें. इससे आपकी आंखों को काफी आराम मिलेगा.
अगर आंखों में जलन हो रही हो या आंखें लाल हो रही है तो दो तीन बूंदे गुलाबजल की डाल लेंवे और आंखों को कुछ देर बंद रकें ऐसा करने से आंखों में रहने वाली गंदगी साफ होगी.
गुलाब जल आंखों में नजर आने वाले डार्क सर्कल की परेशानी को भी दूर करता है और आंखों में होने वाली थकान को भी दूर करता है.
आंखों के आसपास गुलाब जल लगाने से डार्क सर्कल दूर रहते हैं और आंखों की थकान भी चली जाती है.
स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में भी गुलाबजल का इस्तेमाल किया करते है गुलाब जल एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है. गुलाब जल का इस्तेमाल कई तरह के स्किन फेसपैक बनाने के लिए भी करते है.
नाभि में डालें घी, आँखों के साथ कई परेशानी होंगी दूर