भारत में शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को गिरावट के साथ खुला है। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 102.51 अंक की गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह न्यूनतम 41,360.25 अंक तक गया था । इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 51.15 अंक की गिरावट के साथ 12,197.10 पर खुला है। वही खबर लिखने तक यह न्यूनतम 12,154.60 अंकों तक गया। सेंसेक्स सोमवार सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 267.30 अंकों की गिरावट के साथ 41,345.89 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 74.35 अंक की गिरावट के साथ 12,173.90 पर कारोबार कर रहा था।
इसके अलावा इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 44 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।वही इन शेयरों में दिख रही तेजी-शुरुआती कारोबार में आज सप्ताह के पहले दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से UPL, ICICI BANK, CIPLA, IOC और YES BANK के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी।
वही इन शेयरों में दिख रही गिरावट-शुरुआती कारोबार में आज सप्ताह के पहले दिन निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से JSW STEEL, VEDANTA LIMITED, HINDALCO, TATA STEEL और TATA MOTORS के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल-भारतीय रुपया आज सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज एक डॉलर के अनुसार 18 पैसे की गिरावट 71.51 पर खुला है। गौरतलब है कि रुपया शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले 71.33 पर बंद हुआ था। इसके साथ ही , क्रूड ऑयल की बात की जाए , तो सोमवार सुबह क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई 2.29 फीसद की गिरावट के साथ 52.95 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।
देश की एक और सरकारी कंपनी बिकने के लिए तैयार, मोदी सरकार ने किया Air India को बेचने का ऐलान
Budget 2020: ये 10 बजट की रहती है हमेशा चर्चा, जानिये क्या है खास बात
ATM Fraud से बचने के लिए रखे इन नौ बातों का ध्यान, SBI ने ट्वीट कर लोगों को किया आगाह