शिकोहाबाद यार्ड में मालगाड़ी पटरी से उतरने पर 11 ट्रेनों के रूट बदले

शिकोहाबाद यार्ड में मालगाड़ी पटरी से उतरने पर 11 ट्रेनों के रूट बदले
Share:

नई दिल्ली: देश में इस समय सड़क हादसों के साथ ही ट्रेन हादसे भी हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में शुक्रवार सुबह दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना के बाद इस रूट की 11 ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है।

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड: चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई सीबीआई, अदालत ने तीनों आरोपियों को दी जमानत

यहां बता दें कि उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार मालगाड़ी संख्या जीएन 134 डाउन शुक्रवार सुबह 5:27 बजे इलाहाबाद डिवीजन के मक्खनपुर स्टेशन से गुजरी। इसके बाद एएसएम शिकोहाबाद ने 5:36 बजे बताया कि ट्रेन के दो वैगन इंजन से 23वां और 24वां स्टेशन पर पटरी से उतर गए। इसके चलते डाउन मुख्य लाइन और अप मुख्य लाइन (दोनों) पर यातायात बाधित हो गया। 

योगी के कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज की महापौर ने अदालत में किया सरेंडर

गौरतलब है कि रेलवे प्रशासन ने तेजी से कार्य करते हुए सुबह 6:30 बजे तक अप मुख्य लाइन को खाली कर दिया और यहां से पहली ट्रेन सुबह 7:23 बजे इस लाइन से गुजरी। वहीं उन्होंने बताया कि टूंडला से एआरटी सुबह 7:35 बजे घटनास्थल पर पहुंचा, जबकि क्रेन सुबह 7:35 बजे जीएमसी यार्ड से निकल गई और डाउन मेन लाइन को बहाल करने के लिए साइट पर काम जारी है। डीटीएम/ टूंडला और एईएन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि एडीआरएम (इन्फ्रा), सीनियर डीएसओ ने साइट के लिए तत्काल प्रयागराज छोड़ दिया और इस बुलेटिन को लिखने के समय साइट पर हैं।


खबरें और भी

सड़क हादसे में झाबुआ के महिला बाल विकास अधिकारी की मौत

महेश भूपति ने कहा- डेविस कप में इटली को हराने का यह सबसे अच्छा मौका

सुप्रीेम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, कितने लोग आना चाहते हैं हिंदुस्तान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -