आईओए के एथलीट कमीशन की सदस्य अंजू बॉबी जार्ज की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद से फेडरेशन एशियन गेम्स मेडलिस्ट रोअर दत्तू भोकनाल पर लगे दो साल के प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है. फेडरेशन की ओर से ये कहा गया कि उनकी एथलीट कमीशन ने हिदायत दी है कि दत्तू पर 30 अप्रैल 2019 से लगाया प्रतिबंध हटा लिया जाए. इसके बाद ही यह प्रतिबंध हटाया जा रहा है. दत्तू अब 27 अप्रैल से कोरिया में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं. फेडरेशन दत्तू पर अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए दो साल का प्रतिबंध लगाया था. उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे. जिसके वजह से उन पर प्रतिबंध लगा गया था.
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) ने बुधवार को खेल मंत्रालय के समक्ष जवाब दाखिल करते हुए उनसे एक महीने की मोहलत मांगी है. मंत्रालय ने बुधवार को फेडरेशन की एक फरवरी मान्यता रद्द करने का फैसला सुनाया था. फेडरेशन की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने मंत्रालय को लिखे पत्र में हर आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि यह प्रतिबंध 29 फरवरी से लगाया जाएगा तो रोअरों के हित में रहेगा. फेडरेशन ने मंत्रालय से यह भी कहा है कि उसकी ओर से फरवरी के तीसरे सप्ताह में चुनाव कराए जा रहे हैं.
दरअसल, इस मामले में मंत्रालय ने ज्यादा ही जल्दबाजी दिखाई है. अमूमन किसी भी खेल संघ की मान्यता रद्द करने से पहले उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया है. यही नहीं मंत्रालय आईओसी चार्टर के तहत स्वायत्तता में दखल से बचने के लिए आईओए को सीधे तौर पर कोई आदेश नहीं देता है. यहां मंत्रालय ने न सिर्फ फेडरेशन की मान्यता रद्द की बल्कि आईओए को एक फरवरी से तदर्थ कमेटी गठित करने को भी कहा.
अब ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा काफी महंगा, रद्द हो सकते हैं पासपोर्ट और वीज़ा
BB13 : बिगबॉस से पहले ऐसे रहता था ये कंटेस्टंट, हैंडसम हंक से कम नहीं बिहार के विशाल
Republic Day: इस वजह से लंदन में उच्चायोग के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन