भारत में दमदार बाइक बनाने वाली वर्ल्ड फेमस कम्पनी रॉयल एनफील्ड ने GST को सहर्ष स्वीकार किया है. व अपने चुनिंदा टू-व्हीलर्स पर निश्चित सीमा के भीतर दाम बढ़ाएं है. नई पॉलिसी के तहत रॉयल एनफील्ड बुलेट और थंडरबर्ड के प्राइस अपडेट हो गए है.
350 cc से कम की बाइक्स पर जहाँ 28 प्रतिशत टैक्स है, वहीं 350 cc से ऊपर 3 प्रतिशत ज्यादा सेस के बाद टैक्स का प्रतिशत 31 हो गया है. थंडरबर्ड 350 cc की प्री-जीएसटी की कीमत 146403 रूपये थी जो अब 146312 रूपये हो गई है वहीं. थंडरबर्ड 500 के दाम 2782 रूपये बढ़ गए है.
थंडरबर्ड की कीमत पहले 185630 रूपये थी, जो अब 188412 रूपये हो गई है. 500 cc की बुलेट की प्री-जीएसटी कीमत 163827 रूपये थी, जो अब 166256 रूपये हो गई है.
यहाँ पर जाकर आप आधी कीमत में खरीद सकते है रॉयल एनफील्ड की बाइक्स
अब 500 cc इलेक्ट्रा पर काम कर रही है रॉयल एनफील्ड
GST की वजह से ये बाइक्स हो गई है महँगी, जानिए कौन कौन से बाइक्स है इसमें?