देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने पिछले हफ्ते ही वित्त वर्ष 2020 का डाटा जारी किया है. कुल बिक्री की बात करें तो लगभग सभी मॉडल्स की बिक्री वित्त वर्ष 2019 के मुकाबले गिरती हुई दिख रही हैं. खैर, कुछ सेगमेंट ऐसे हैं जिनकी बिक्री में वित्त वर्ष 2020 में बढ़ोतरी देखी गई है. खासकर बात करें 250 cc से 500 cc मोटरसाइकिल की, तो ऑटो कार इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक हम आपके लिए कुछ ऐसी मोटरसाइकिल्स की लिस्ट लाए हैं जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Royal Enfield 650 Twins
कीमत - 2.64 लाख रुपये
पिछले 12 महीनों में Royal Enfield 650 ट्विन्स की बिक्री वित्त वर्ष 2019 में बेची गई 5,168 यूनिट्स के मुकाबले मुकाबले 291 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है. Interceptor 650 और Continental GT 650 की बात करें तो इन दोनों ही पॉपुलर मोटरसाइकिल्स का निर्यात करीब 19,597 यूनिट्स का हुआ है, जो कि घरेलू बिक्री से भी काफी ज्यादा है. इन दोनों ही बाइक्स को भारत में ही बनाकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात किया जा रहा है. कुल मिलाकर दोनों ही बाइक्स की वित्त वर्ष 2020 में 20,188 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
KTM 390 Duke, RC 390 और 390 एडवेंचर
कीमत - 2.48 लाख रुपये
KTM ने प्रत्येक मॉडल की बिक्री के आंकड़े जारी नहीं किए लेकिन अगर 390 सीरीज की बात करें तो KTM 390 Duke, KTM RC 390 और KTM 390 एडवेंचर की कुल बिक्री 5,962 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, KTM 390 सीरीज की बात करें तो वित्त वर्ष 2019 में बेची गई 5,891 यूनिट्स के मुकाबले 1.2 फीसद की बढ़ोतरी हासिल की है.
KTM 250 Duke
कीमत - 2 लाख रुपये
KTM 250 Duke की कीमत पहले 1.97 लाख रुपये थी, लेकिन अब BS6 अपडेट के साथ इसकी कीमत थोड़ी बढ़कर 2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है और यह दूसरे स्थान पर लगातार बिक्री के मामले में मौजूद रही हैं. बिक्री की बात करें तो इसकी 6,709 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि वित्त वर्ष 2019 में बेची गई 6,019 के मुकाबले 11.5 फीसद ज्यादा है.
Bajaj Avenger का यह वर्जन कंपनी की वेबसाइट से हटा
TVS का 10 साल पुराना स्कूटर हुआ बंद, जानें पूरी रिपोर्ट
2020 Triumph Street Triple RS लवर्स का इंतजार हुआ खत्म, बुकिंग हुई प्रारंभ