अप्रैल में बीएस ६ मानकों के लागू होने से साथ ही रॉयल एनफील्ड अपनी 500 सीसी की बाइक्स को बंद कर रहा है और इसके लिए ही रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 500 ट्रिब्यूट ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है, इसकी बुकिंग 10 फरवरी से ऑनलाइन और आधिकारिक डीलरशिप पर शुरू कर दी जाएगी। ट्रिब्यूट ब्लैक एडिशन को 2.49 लाख रुपये (ऑन-रोड) की कीमत पर लाॅन्च किया गया है। रॉयल एनफील्ड अपनी 500सीसी मोटरसाइकिलों की रेंज को बंद कर रही है। इसमें थंडरबर्ड, क्लासिक और बुलेट लाइनअप के 500 सीसी मॉडल शामिल हैं। यह 500 सीसी के कुछ आखरी बाइक होंगे जिन्हे कंपनी बंद करने के पहले बेचेगी। इन बाइक में मौजुदा 499 सीसी का इंजन लगा होगा जो 27.2 बीएचपी पॉवर और 41.3 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।
कंपनी के अन्य बाइक्स की डिमांड और मार्किट की बात करे तो हाल ही में क्लासिक और हिमालयन 350 के बीएस6 मॉडल को लॉन्च किया है। क्लासिक 350 के इंजन में अब फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे इंजन पहले से अधिक रिफायन हो गई है। बीएस6 हिमालयन को भी अपडेट किया गया है और साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नए हिमालयन की शुरुआती कीमत 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 500 सीसी बाइक की रेंज को बीएस6 में अपग्रेड करना घरेलू बाजार के लिए फायदेमंद नहीं है। इसका कारण नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए इंजनों को अपग्रेड करने की ऊंची लागत है।
फ्रांस बाजार में डिमांडेड महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में किया गया पेश, जाने फीचर्स
भारत के लिए पेश हुई नयी Gypsy , फीचर्स और डिज़ाइन जान बन जाएंगे इसके फैन , जाने
ऑटो एक्सपो में मिली दो इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, ख़ास फीचर्स से भरपूर, जाने