1 अप्रैल से जारी नियम के तहत बीएस-3 वाहनों की बिक्री पर रोक लगने के बाद सभी वाहन निर्माता कंपनी अपनी दोपहिया वाहनों को बीएस-4 मानक में निर्मित कर बाजार में पेश कर रही हैं।
इस नियम के तहत रॉयल एनफील्ड दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने बाइक्स को बीएस-4 मानक में परिवर्तित कर लिया है। बता दे कि इस बाइक को 2016 में लॉन्च रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडवेंचर को इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन सेपअप के साथ उतारा गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस दोपहिया में कोई और बदलाव नहीं किया है।
फीचर-
1.बाइक में वहीं पुराना 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल
2.एयर कूल इंजन लगा है,
3.ये इंजन ट्रू-व्हीलर को 6,500 आरपीएम पर 24.5 हॉर्सपावर की शक्ति उत्पन्न करती है।
4.इंजन 4,250 आरपीएम पर बाइक को अधिकत्म 32एनएम का टॉर्क देता है।
5.535सीसी इंजन वाली कॉन्टिनेंटल जीटी,
6.क्लासिक 500 सीरीज
7.थंडरबर्ड 500 पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन सेटअप
हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई वरना
इलेक्ट्रिक Faraday Future FF91 की हुई टेस्ट ड्राइव, जाने कब होगी लांच
टाटा अपनी नैनो, सुमो और इंडिका का प्रोडक्ट करेगी बंद, जानिए क्यों?