मुंबई : आयकर विभाग के अधिकारियों ने शिवसेना के एक नेता को करोड़ो रूपयों के साथ धरा है। विभागीय अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का भी सहयोग लिया। जिस शिवसेना नेता को पकड़ा गया उसका नाम धनंजय गावड़े बताया गया है तथा अधिकारियों ने विरार स्थित उसके कार्यालय में छापा मारा तो कार के भीतर से करोड़ो रूपये मिले।
बताया जाता है कि आयकर विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि शिवसेना नेता गावड़े के पास करोड़ो के नये और पुराने नोट है। इसके बाद अधिकारियों ने अचानक ही उसके दफ्तर पर छापा मारा।
जानकारी मिली है कि गावड़े ने इन रूपयों को इसलिये एकत्र कर रखा था, ताकि बाद में आने वाले नगर पालिका चुनाव में इनका उपयोग किया जा सके। फिलहाल इस मामले में न तो गावड़े ने ही कोई खुलासा किया है और न ही शिवसेना के किसी बड़े नेता ने अपनी जुबान खोली है।