नई दिल्ली : कालेधन का खुलासा करने के लिये अब आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा देश भर में छापे मारे जाने का सिलसिला जारी है और इस दौरान अभी तक करोड़ो रूपये के कालेधन का खुलासा हो चुका है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने कालेधन को खत्म करने के वास्ते ही नोटबंदी का फैसला लिया था।
दिल्ली से लेकर जयपुर और जयपुर से लेकर अन्य कई शहरों तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे है। कहीं कालेधन को सफेद धन में बदलने वाले आयकर विभाग के शिकंजे में आ रहे है तो कहीं नये नोटों का जखीरा भी बरामद करने में विभागीय अधिकारियों को सफलता प्राप्त हुई है।
जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओजी की टीम ने दो व्यापारियों को नये नोटांे के साथ पकड़ा है। इन व्यापारियों ने पुराने नोटों को बदलाकर नये नोटों को प्राप्त किया था। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने इन दोनों से 35 लाख रूपये से अधिक बरामद किये है। बताया गया है कि इनके द्वारा कमीशन लेकर पुराने नोटों को बदला जा रहा था। मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।