ग्वालियर : पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है, जो सिगरेट की दुकान पर नया पांच सौ रूपये का नकली नोट चला रहा था। पुलिस ने युवक के एक अन्य साथी को भी हिरासत में ले लिया है और फिर इसके बाद दोनों युवकों के पास से 13 हजार रूपये के नकली नोट मिले। फिलहाल पुलिस ने युवकों से पूछताछ करना शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि आशुतोष नामक युवक सिगरेट की दुकान पर पांच सौ का नकली नोट चलाने का प्रयास किया था। चुंकि आशुतोष को यह डर था कि वह पकड़ा न जाये, इसलिये दुकानदार से उसने सिगरेट और खुल्ले देने के लिये जल्दी की।
बताया गया है कि दुकानदार को नोट का रंग देखकर शक हो गया तो उसने आशुतोष को बातों में उलझाते हुये पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आशुतोष और उसके दोस्त पवन को पकड़ लिया है। पवन भी उसके ही साथ था। पुलिस पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि जैकी नामक व्यक्ति नकली नोट छापता है, लेकिन पुलिस कार्रवाई के पहले ही फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवकों के पास से पांच सौ और सौ रूपये के नकली नोट बरामद हुये है।
2000 के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश