अगर आप मोटो G5s खरीदने का पहले से विचार बना रहे थे तो बिल्कुल भी देर न करते हुए आपको ये फ़ोन खरीद लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल लॉन्च हुए मोटो G5s को कंपनी की ओर से 5000 रुपये का प्राइज कट मिला है. हालांकि, यह प्राइस कट एक निश्चित समय तक के लिए ही उपलब्ध है.
इस फोन को कंपनी की ओर से 14999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब प्राइज कट के बाद फोन की कीमत कम होकर 9999 रुपये हो गई है. यह ऑफर 11 अप्रैल तक ही उपलब्ध है. मोटोरोला ने प्राइज कट की डिटेल्स देने के लिए ट्विटर पर घोषणा की. कंपनी ने लिखा- मोटो G5s का 4GB रैम और 16MP रियर कैमरा मॉडल अब सिर्फ 9999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. यह ऑफर 11 अप्रैल 2018 तक ही वैध है.
आप फ़ोन पर इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते है तो आप इस फ़ोन की खरीदी अमेजन इण्डिया से कर सकते हैं. इसका मतलब है की अन्य रिटेल स्टोर्स पर इस फोन की कीमत 14999 रुपये ही है. अमेजन के अलावा मोटो G5s को मोटो हब समेत रिटेल पार्टनर्स से लिया जा सकता है.
XIAOMI जल्द लांच करेगी यह बेहतरीन स्मार्टफोन
ये स्मार्टफ़ोन दिखते है आईफोनX की तरह
जानिये LG के स्मार्टफोन कहां सस्ते में मिल रहे है