लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक एक तरह से समन्वय बैठक होगी। इस बैठक में महत्वपूर्ण एजेंडाज़ पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक का समय अपराह्न 3 बजे से शाम करीब 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। इन दो घंटों का समय सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आरक्षित रखा जा रहा है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में उन सांसद और विधायकों के ही साथ भगवा संगठनों को लेकर चर्चा की जा सकती है जो कि उग्र बयानबाजी करते हैं या फिर बेलगाम माने जाते हैं। संभावना जताई जा रही है कि उक्त बैठक में सरकार की ओर से स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौय शामिल होंगे।
संघ की ओर से दत्तात्रेय हसबोले, कृष्ण गोपाल और क्षेत्रीय प्रचारक, प्रांत प्रचारक शामिल होंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी भाग लेंगे। इसके अलावा सतीश महाना व सुरेश खन्ना आदि भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
सिंध के भारत में नहीं होने का लालकृष्ण आडवाणी को है अफसोस