सुठालिया नगर में संघ के स्वयंसेवको ने की कदमताल, निकाला विशाल पथ संचलन

सुठालिया नगर में संघ के स्वयंसेवको ने की कदमताल, निकाला विशाल पथ संचलन
Share:

राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट 

राजगढ़। सुठालिया नगर में राष्टीय स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवक बन्धुओ ने सहभागिता में पहुंचे, पथ संचलन सुठालिया कन्या हाई सेकंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ कृषि उपज मंडी में समापन हुआ। नगर में नाटट्टल मोहल्ला, परलापुरा गड़ी मोहल्ला, लोधी मोहल्ला, सदर बाजार,शंकर रोड,राम मंदिर चौराहा, गांधी चौक, बस स्टैंड,आवास कॉलोनी, आदि स्थानों पर होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुंचे  बीच बीच में नगर के नागरिको ने पुष्प वर्षा से स्वयं सेवको का स्वागत किया गया।

वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज लोधी सीएमओ वीरेंद्र चक्रवर्ती और नगर परिषद कर्मचारी स्वागत किया गया। संचलन में जिले के शारीरिक प्रमुख कमलेश तिवारी द्वारा बौद्धिक दिया गया। उन्होंने बताया कि संघ की शक्ति ही विश्व की शक्ति है और सभी स्वयम सेवको को एक होकर राष्ट्र को परम वैभव तक पहुचना है। 

प्रार्थना चित्रांश सक्सेना,के द्वारा कार्यक्रम में की गई ध्वजवाहक आदर्श पालीवाल,जिले के वरिष्ठ अधिकारी जयपाल सिंह खिंची,भगीरथ धनगर,इंदर सिंह सोंधिया, श्याम  सोंधिया,ब्रजेन्द्र सक्सेना। नगर के नगर कार्यवाह अरुण शर्मा,नगर सहकार्यवाह भगत सिंह, घोष प्रमुख अभिषेक चक्रवर्ती,मनीष प्रजापति,कैलाश साहू,सन्तोष सेन,धीरज विश्वकर्मा खंड के खंड कार्यवाह अतुल विश्वकर्मा, खण्ड सहकार्यवाह धर्मेन्द्ग मीणा, विक्रम जाट ,जगदीश लोधी,दिनेश जी गिर,दुर्गाप्रसाद,तरुण धाकड़,सुरेंद्र मीणा,गोपाल सक्सेना भावेश पालीवाल,अमन पालीवाल,हर्षित पालीवाल, आदि सभी स्वयं सेवकों ने अपनी सहभागिता की ।

29 की उम्र में Miley Cyrus ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, दिखा दिए अपने अंग...

पति से अलग होते ही और भी ज्यादा बोल्ड हो गई है एम्बर हर्ड

वेसली सो नें अपने नाम किया ग्लोबल शतरंज का खिताब

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -