तोगड़िया के बयान पर आरएसएस ने उठाया सवाल

तोगड़िया के बयान पर आरएसएस  ने उठाया सवाल
Share:

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा द्वारा अपने एनकाउंटर की आशंका ज़ाहिर करने वाले बयान के बाद भाजपा सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में हड़कंप मच गया, वहीं कांग्रेस को भी आलोचना का मौका मिल गया. इसके बाद अब संघ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तोगड़िया के बयान पर सवाल उठाया है.

इस बारे में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एम. जी. वैद्य ने कहा, 'अब सिर्फ प्रवीण तोगडिय़ा ही इस बात का खुलासा कर सकते हैं कि उनका एनकाउंटर करने की कथित साजिश के पीछे कौन लोग हैं. तोगड़िया द्वारा सबूत पेश करने की बात कही है , तो हमें इन्तजार करना चाहिए. वैद्य ने कहा कि तोगडिय़ा ने अभी तक गुजरात पुलिस के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है .

बता दें कि वैद्य ने तोगड़िया से अपने सबूत पेश करने की मांग की है. वैद्य ने खास तौर से इस बात पर हैरानी जताई कि जेड-प्लस सुरक्षा प्राप्त किसी व्यक्ति का कैसे एनकाउंटर किया जा सकता है. ज़ाहिर है कि इस मामले में कोई ऐसी गंभीर बात है जो अभी तक सामने नहीं आई है, जिसके कारण यह मामला इतना तूल पकड़ते जा रहा है. इसकी सच्चाई तो सामने आनी ही चाहिए.

यह भी देखें

विहिप के मार्गदर्शक मंडल में उठेगा तोगड़िया का मुद्दा

भागवत तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़, चुनाव के बारे में हुई चर्चा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -