शाहजहापुर: केंद्रीय मंत्री उमा भारती फिर से चर्चा में है, उन्होंने कहा है की समाजवादी पार्टी की सरकार बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िताओ को न्याय दिलवाने में असफल रही है, यह बात उन्होंने गुरुवार को एक चुनाव रैली के दौरान कही. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जब वह मुख्यमंत्री थी तब दुष्कर्म पीड़ित महिलाओ से कहती थी की वह अपने अपराधियों को प्रताड़ित होते हुए देखे. दुष्कर्मी को पीड़िता के सामने उल्टा लटका देना चाहिए और दुष्कर्म करने वालो को इतना पीटा जाना चाहिए की उसकी चमड़ी निकल जाये.
इसके बाद दुष्कर्मी के घावों पर नमक और मिर्ची छिड़क कर रगड़ना चाहिए, जिससे की उन्हें इतनी तकलीफ हो की वें अपनी जिंदगी की भीख मांगें. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने यह भी कहा की जब वह मुख्यमंत्री थी तब वह दुष्कर्म की घटना होने पर यही सजा दिलवाती थी. पुलिस अधिकारी मुझसे कहते थेम इस तरह की सजा मानव अधिकारों का हनन है. इस बात पर मैं उन्हें ये जवाब देती थी की दानव अपने कर्मो से मानव अधिकार खो देते है, मैं दुष्कर्म पीड़िता से कहती थी की दुष्कर्मी को प्रताड़ित करते समय लॉकअप की खिड़की से देखो, ताकि तुम्हें शांति मिल सके.
ज्ञात है की बीते वर्ष जुलाई में नॉएडा का परिवार कार से शाहजहापुर जा रहा था, तभी उस दौरान डकैतों ने दल के कार रुकवा कर उस महिला और 13 वर्ष की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. डकैत उनके मोबाइल, गहने और नकदी भी ले गए थे.
यह भी पढ़े
10 साल तक रिमोट से चली मनमोहन सरकार: उमा
विद्या बालन, जया बच्चन और डिंपल करेंगी सपा का प्रचार
सपा में नहीं मिला टिकट अब RLD से लड़ेंगे चुनाव