चंडीगढ़ : किसानों के कर्ज माफी एवं आत्महत्याओं के मामले पर पंजाब विधानसभा में हंगामा कर रहे अकाली दल के विधायकों ने आरोप लगाया कि विधायक सिद्धू ने उन्हें गालियां दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वे किसानों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे थे तब सिद्धू ने उन्हें आपत्तिजनक गालियां दी हैं जिसके बाद वे सिद्धू से माफी मंगवाने को लेकर अड़ गये।
उल्लेखनीय है कि पहले भी बुधवार को बजट सत्र के पहले ही दिन अकाली दल ने केपीएस गिल की श्रद्धांजलि को लेकर हंगामा कर दिया था जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। पंजाब में नई विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को प्रारंभ हुआ था।
इस सत्र में सरकार 20 जून को अपना प्रथम आम बजट पेश करने वाली है, लेकिन बजट सत्र प्रारंभ होने से पहले ही विपक्षी दलों आम आदमी पार्टी एवं अकाली दल-बीजेपी गठबंधन ने कई मुद्दों जैसे किसानों के कर्ज माफी, आत्महत्या और दलितों पर हमले पर पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेरने की योजना बना ली है।
पंजाब पुलिस से घिरने पर गैंगस्टरों ने की खुदकुशी
किसानों को नहीं मिल रहा वाजिब दाम, नीतीश कुमार ने PM मोदी पर साधा निशाना
दबंगो ने दलित बच्चे को निर्वस्त्र कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाल दी लोहे की रॉड