नई दिल्ली: रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के पर ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वो जल्द है अपनी फॉर्म में लौटेगे और शानदार रनों की पारी खेलेंगे. वही वार्नर ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु में सिर्फ 33 रनों की पारी खेली थी.
वार्नर ने मीडिया से कहा कि अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहा हु. लेकिन मन के मुताबिक रन नहीं बन पा रहे है पर अब वो भी बनेंगे. मैं फिर से अपनी फॉर्म में लौटूंगा. उसके बाद उन्होंने कहा कि वो कोई पहले क्रिकेटर नहीं है जो ख़राब दौर से गुजर रहे है. विश्व क्रिकेट ने कई खिलाडी इस दौर से गुजर चुके है चाहे वह महान खिलाड़ी हों या लीजैंड.
साथ ही वार्नर ने ये भी कहा कि, मैं अक्सर खुद से कहता हु मैने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है और यूं मै रातोरात उस पर पानी फिरते हुए नहीं देख सकता.
नई रणनीति के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया टीम, कप्तान स्मिथ
कोहली का वादा कंगारुओं को धर्मशाला में भी मिलेगी इसी तरह की टक्कर
अश्विन-जडेजा की उम्दा गेंदबाजी पर बोले विराट