मुंबई: भारतीय बाजार में बुधवार के शुरुआती कारोबार में रुपये में गिरावट दिख रही है, आज रुपया डॉलर के मुकाबले 32 पैसे की गिरावट के साथ 72.17 पर खुला था. वहीं दिन के 9 बजकर 45 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 72.28 के स्तर पर कारोबार करता पाया गया. इससे पहले कि मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 71.85 पर बंद हुआ था. इससे पहले रुपया 71 के स्तर के नीचे भी जा चुका है.
बढ़त के साथ खुलने के बाद भी शुरआती कारोबार में सुस्त रहा भारतीय बाजार
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि रुपये की गिरावट आने के तीन प्रमुख कारण हैं, पहला यह है कि साल के अंत में आमतौर पर डॉलर की मांग बढ़ती है, रुपये में गिरावट की मुख्य वजह भी यही है. चुनाव नतीजों की अनिश्चितता दूसरा कारण है, राजस्थान और मध्यप्रदेश में किसी भी सरकार को स्पष्ट बहुमत न मिलना भी रुपये में गिरावट का एक कारण है. वहीं तीसरा कारण क्रूड की कीमतों में आया हालिया ताजा उछाल है.
एएआई कर्मचारी करेंगे क्रमिक भूख हड़ताल, 6 एयरपोर्ट के निजीकरण की तैयारी का कर रहे हैं विरोध
अगर आज की बात करें तो दिन के लगभग 10 बजे डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 52.25 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. केडिया ने बताया कि रुपये में अगर यही मजबूती जारी रही तो यह 72.50 और 72.60 के स्तर तक जा सकता है.
खबरें और भी:-
पेटीएम संस्थापक से रंगदारी मांगने के मामले में हुई चार्जशीट दाखिल
अब वेटिंग का झंझट नहीं होगा, ऐसे मिलेगी कंफर्म सीट
क्या आपका भी एसबीआई एटीएम कार्ड हुआ है ब्लॉक, तो जाने कुछ खास बातें