हेलसिंकी: दुनिया के बड़े नेताओं से मिलने का अमरीकी राष्ट्रपति का सिलसिला अब फिनलैंड की राजधानी तक जा पहुंचा है जहा वे सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं. इससे पहले ट्रंप सिंगापुर में 12 जून को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग से ऐतिहासिक बैठक कर चुके है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमरीकी राष्ट्रपति की यह पहली बैठक होगी.
बैठक के लिए ट्रंप हेलसिंकी पहुंच चुके हैं. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि वाशिंगटन और मॉस्को का द्विपक्षीय संबंध बेहद खराब है. हमें एक नई शुरुआत करनी होगी. हालांकि, हम ट्रंप को बातचीत के योग्य साझीदार मानते हैं. वही यूरोप आने से पहले जब ट्रंप ने कहा था कि उनकी यात्रा का सबसे आसान हिस्सा हेलसिंकी प्रवास रहेगा.
अब तक
--ब्रसेल्स और लंदन प्रवास के दौरान अब तक ट्रंप की यात्रा विवादों में रही है.
--अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल का मामला फिर गरमा गया है
--कहा गया था कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने में पुतिन ने ट्रंप की गुप्त रूप से मदद की
डोनाल्ड ट्रम्प को टेरीजा मे से मांगनी पड़ी माफ़ी
डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा को एक साथ लगा बड़ा झटका
धार्मिक स्वतंत्रता के लिए ट्रंप ने बुलाई बैठक