मॉस्को: रूस के इझेवस्क शहर में स्थित एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने की खबर सामने आ रही है। फायरिंग में 7 बच्चों सहित 13 लोगों की जान चली गई है। पहले खबर आई थी कि हमले में 5 छात्र सहित 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 जख्मी हैं। हालाँकि, बाद में कुछ घायलों के दम तोड़ने से मृतकों की तादाद बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की टीशर्ट और मुँह पर मास्क लगाकर स्कूल पहुंचा था। उसकी टीशर्ट पर नाजी का चिह्न बना हुआ था। बच्चों पर हमले के बाद उसने अपने आप को भी गोली मार ली।
⚡️ The death toll in the Izhevsk school shooting has increased to 13, including 7 children, the Investigative Committee of Russia says.
— ????????#JohnWick007???????????????? (@ArdinalRais) September 26, 2022
Condolences to the victims and together we fight against terrorism! pic.twitter.com/nSw66J3cB3
रूसी सांसद एलेक्जेंडर खिनशेटिन ने जानकारी दी है कि हमलावर दो नॉन-लीथल पिस्तौलों से लैस था। उसने जिन लोगों पर फायर किया, उसमें एक स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है। गोलीबारी के बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया है। सामने आए वीडियो में छात्र और शिक्षक इधर-उधर भागते नज़र आ रहे हैं। वहीं घायलों को एंबुलेंस में डालते देखा जा सकता है। क्लासरूम के अंदर का भी एक वीडियो सामने आया है, जब फायरिंग हो रही थी और बच्चों ने अपने आप को क्लास में बंद कर लिया था।
बता दें कि रूस के इझेवस्क की आबादी लगभग 6,40,000 हैं। यह शहर मॉस्को के लगभग 960 किलोमीटर पूर्व में, मध्य रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है। यहाँ के स्कूल में हमला करने के पीछे हमलावर की क्या मंशा थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। स्कूल के चारों तरफ घेराबंदी कर दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुँचा दिया गया है और बच्चों को बाहर निकाल कर स्कूल खाली कर दिया गया है।
चीन में हुआ तख्तापलट, हाउस अरेस्ट कर लिए गए शी जिनपिंग ?
दुर्गा पूजा के लिए मंदिर जा रहे 24 हिंदू श्रद्धालुओं की मौत, बीच नदी में पलटी नाव