पिछले कुछ सालों से दुनिया में कई संकट आए हैं और अब भी इन संकटों के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। पहले हम सब कोरोना से लड़ाई कर रहे थे और अब रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से गम का माहौल है। बीते गुरुवार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया, और उस हमले में अब तक करीब 137 लोगों के मारे जाने की खबर है। आप सभी को बता दें कि इन सभी के बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स चिंता जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कई स्टार्स ने चिंता जताई है।
Every annexation/withdrawal of troops that push a country back into the Dark Ages/new data privacy rules, everything that’ll happen now will happen to ‘further democracy’ and in ‘national interest’.
— RichaChadha (@RichaChadha) February 24, 2022
(If people don’t fight for freedom, we’ll be glorified serfs again badhai) pic.twitter.com/WETvjQQdhZ
इस लिस्ट में अभिनेता से जनता के मसीहा बने सोनू सूद का नाम शामिल है जिन्होंने भारतीय दूतावास से भारतीयों को बाहर निकालने का निवेदन किया है। वहीं उनके अलावा जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है जो हमेशा से ही गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते दिखते हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि, 'अगर रूस-यूक्रेन की लड़ाई में न्याय और फेयरनेस की बात है, इनमें कमजोर की रक्षा करने की इच्छा है, तो सभी पश्चिमी शक्तियां सऊदी कालीन बम विस्फोटों और यमन जैसे छोटे देश पर अत्याचारों के प्रति पूरी तरह से उदासीन क्यों हैं?'
वहीं उनके अलावा ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीविजन भाषण के जरिये मिलिट्री एक्शन की बात कही थी। जी हाँ और इस दौरान राष्ट्रपति ने ये साफ कर दिया था कि इस सारे संकट की जड़ यूक्रेन है।
बाल-बाल बची ये मशहूर अदाकारा, युद्ध से 2 दिन पहले यूक्रेन से लौटी