इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग एक चीज को लेकर काफी आलोचना करने में लगे हुए हैं. ख़ास बात यह है कि लोग उसको घृणित और सेक्सिस्ट बता रहे हैं. वहीं अब आप सोच रहे होंगे भला सोशल मीडिया पर ऐसी कौन सी जंग छिड़ी हुई है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
दरअसल, बात यह है कि रूस की एक कंपनी ने जून में महिलाओं को शॉर्ट स्कर्ट पहनने पर बोनस देने का निर्णय लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रूसी एल्युमिनियम कंपनी टाटप्रूफ ने नारीत्व मैराथन अभियान शुरू किया है और बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत कर्मचारियों को उनके वेतन से अधिक 106 रुपये रोजाना अधिक दिए जाएंगे. यदि वे कुछ खास तरह के कपड़े पहनकर आती हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह अतिरिक्त पैसा पाने के लिए महिलाओं को कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा. जैसे कि स्कर्ट या कोई भी ड्रेस घुटने से पांच सेंटीमीटर से अधिक ना हो और कंपनी को सबूत के तौर पर फोटो भी उन्हें भेजनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि कंपनी की इस घोषणा का कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध भी किया है और कई सारे यूजर ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. साथ ही इसे लेकर एक यूजर का कहना है कि इस तरह का कृत्य अपनी शक्ति का दुरुपयोग और महिलाओं का शोषण करना है.
भगवान शिव के इस गाने का हर कोई है दीवाना, अब तक देखा गया 7 करोड़ बार
Google doodle में नज़र आई एलेना कॉर्नारो पिस्कोपिया, जानिए उनके बारें मे विशेष बाते
GQ Best Dressed 2019 : कैटरीना, कृति, सोनम समेत इन हसीनाओं ने बिखेरा अदाओं का जलवा
इन 3 लड़कियों ने लूट ली इंटरनेट की महफ़िल, जिसने भी देखा डांस, उसने मार ही लिया चांस