रविवार यानी कि 11 फ़रवरी 2018 को रूस की राजधानी मास्को के पास एक प्लेन क्रेश हो गया. इस मामले की जानकारी देते हुए वहां के एक स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस हादसे में तकरीबन 71 यात्रियों की मौत हो गई. इस विमान में 71 लोग सवार थे और हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जाते जा रही है. सारातोव एयरलाइंस के इस प्लेन में 65 यात्रियों सहित 6 क्रू मेम्बर शामिल थे.
डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से रूस के सारातोव एयरलाइंस के एंटोनोव एएन-148 विमान ने अपनी उड़ान भरी थी और मास्को के बाहरी इलाके रेमेंस्की जिले में पहुंचते ही यह विमान क्रेश हो गया. वहीँ न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि हादसे को कुछ लोगों ने देखा भी है जब विमान का मालवा जलते हुए आसमान से जमीन पर गिरते हुए देखा गया. वहीँ एक सूत्र से मिली जानकारी से पता चला है कि हादसा बहुत भीषण था और विमान का जलता हुआ मालवा आसमान से गिरता हुआ देखा गया ऐसे में उसमे सवार किसी भी व्यक्ति के बचने की उम्मीद नहीं है.
वहीँ सूत्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डोमोडेडोवो एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तकरीबन 20 किमी. के बाद ही विमान के सिग्नल मिलने अचानक बंद हो गए और जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब आखिरी के क्षणों में विमान के सिग्नल 6200 फीट की ऊंचाई से 3200 फीट नीचे आते हुए दर्ज किये गए. फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है और अब इसकी जांच की जा रही है.
Saratov Airlines flight #6W703 from Moscow to Orsk is missing according to reports in mediahttps://t.co/76IcETh6on pic.twitter.com/5a9TwnJJXQ
— Flightradar24 (@flightradar24) February 11, 2018
मुस्लिम महिलाओं ने माना मस्जिद में हुई अश्लील हरकतें
कश्मीर की विधानसभा में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे