हमेशा से ही खेल को प्राथमिकता देने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों अपने ही खेल को लेकर चर्चा में आ चुके हैं और पुतिन यूं तो किसी ना किसी वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बने ही रहते हैं. साथ ही बता दें कि इस बार वह आइस हॉकी को लेकर मीडिया में छाए हुए हैं और उनका यहां का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इन दिनों राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसमें में आइस हॉकी के एक प्रदर्शनी मैच में स्केटिंग करते समय फिसल कर मुंह के बल गिर पड़ते हैं, इस दौरान वे झट से खड़े भी हो जाते हैं और वे वापस से स्केटिंग करने लगते हैं.
खबर है कि राष्ट्रपति के पीछे चल रहे एक शख्स ने उन्हें चेतावनी देने की भी कोशिश की थी, हालाँकि वह पुतिन को गिरने से बचा नहीं सके. हालाँकि चिंता की कोई बात नहीं है और व्लादिमीर इस दौरान झट से खड़े होकर वापस अपने काम में लग जाते हैं. ख़ास बात यह है कि रूस में यह एक परंपरा सी बन गई है कि राष्ट्रपति पुतिन हॉकी एग्जीबिशन मैच में शामिल होते ही हैं. वहीं इस साल के मैच में पुतिन ने आइस हॉकी मैच में कुल 8 गोल्स किए हैं. कहा जाता है कि खेल में रुचि के चलते वे इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
Russian President Vladimir Putin took a fall as he waved to the crowd during an ice-hockey game in Sochi. He scored eight goals during the exhibition match in what has become a yearly tradition. https://t.co/x0mN62qQoY pic.twitter.com/l6XCRrwsIB
— ABC News (@ABC) May 10, 2019
तमिलनाडु के इंजीनियर ने दिखाया कारनामा, बनाया पानी से चलने वाला इंजन
Video : जान की बाज़ी लगाकर जहरीले साँपों से मुंह से दबा लेता है ये शख्स
दीपिका पादुकोण के नाम पर डिज़ाइन की गई ये सैंडल्स, कीमत जान रह जायेंगे हैरान
यहां गप्पे मारना पड़ सकते हैं भारी, हजारों का जुर्माना और साफ़ करनी पड़ेगी सड़क