FIDE महिला ग्रां प्री नई दिल्ली का समापन एक नाटकीय अंदाज के साथ हुआ था, इसमें शीर्ष तीन खिलाड़ियों ने समान अंक भी अपने नाम कर लिए। हालांकि रूस की एलेक्जेंड्रा गोरयाचिना ने बेहतर टाई-ब्रेकर स्कोर के कारण खिताब अपने नाम कर चुके है।
महिला ग्रां प्री के तीसरे चरण में पहले स्थान के लिए शीर्ष तीन दावेदारों ने अपने अंतिम दौर की बाजिया ड्रॉ खेली और जिसके उपरांत सभी 6 अंको पर पहुँच गयी पर टाईब्रेक के उपरांत, रूस की एलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना को पहला, कजाकिस्तान की बिबिसारा असौबायेवा को दूसरा और चीन झू जिनर को तीसरा स्थान मिल गया है। रूस की लागनों काटेरयना और पोलिना शुवालोवा 6 अंक बनाकर क्रमशः चौंथे और 5वें स्थान पर रही।
इंडियन खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट अच्छी खबर नहीं लाया , भारतीय खिलाड़ियो मे कोनेरु हम्पी 5.5 अंक बनाकर छठे स्थान पर बनी रही , 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर जॉर्जिया की नीनों बताश्विली सातवे, इंडिया की हरिका द्रोणावल्ली 8वे और जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नौवे स्थान पर रही जबकि 3 अंक बनाकर भारत की वैशाली आर 10वें स्थान पर थी।
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स हारी, लेकिन संजू सेमसन ने रच दिया इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड
राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन संजीता चानू को लग गया बड़ा झटका, लग गया इतने वर्ष का प्रतिबंध
भ्रष्टाचार की आंच चीन के प्रमुख खेल अधिकारी Du Zhaocai तक आई बात