हॉलीवुड के जाने माने एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली ने एक बार फिर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए आर्थिक मदद की है. सेलेब कपल ने न्यूयॉर्क के एक अस्पताल को कोविड 19 से लड़ने के लिए चार लाख डॉलर डोनेट किए हैं. दोनों इससे पहले भी कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए डोनेशन दे चुके हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस के वजह से हालत बेहद खराब होते जा रहे हैं. देश में वायरस के चलते तीन हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं. वहीं, वर्ल्डोमीटर के अनुसार 174697 लोग संक्रमित हैं. रेनॉल्ड्स ने पत्नी लाइवली के साथ मिलकर लोगों से भी मदद करने की अपील की है. कपल ने यह राशि एनवाययू हॉस्पिटल को दी है.
I think we can all agree, Covid-19 is an asshole. If you can help, visit, https://t.co/gDZHbYYurJ and/or https://t.co/2fserjQQQs pic.twitter.com/4rb4WpoDKo
— Ryan Reynolds (@VancityReynolds) March 16, 2020
वहीं बता दें की इस सेलेब कपल ने दो हंगर रिलीफ ऑर्गनाइजेशन्स को एक मिलियन डॉलर डोनेट किए थे. एक्टर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सभी से स्वास्थ्य की चिंता करने की अपील की थी. ब्लेक और रेयान के अलावा फीडिंग अमेरिका संस्था के लिए जस्टिन टिंबरलेक, नताली पोर्टमैन, बेन एफ्लैक, गीगी हदीद-बेला हदीद सोशल मीडिया पर मदद के लिए लोगों से अपील कर चुके हैं.
कोरोना की वजह से एलन मेरिल की हुई मौत, लिखा था फेमस सॉन्ग 'I Love Rock N Roll'