तकनीकी आज सफलता के सिखर पर पहुंच चुकी है। आये दिन नए-नए अविष्कार देखने को मिलता है। अक्सर आपने सड़को पर दो पहिया वाहन चलते देखा होगा। लेकिन अब एक पहिए से चलने वाली बाइक भी मौजूद है। इस बाइक को चलने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह बाइक एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो कि बैटरी से चलती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को राइनो कंपनी ने बनाया है।
राइनो की इस बाइक में 25 इंच डाइमीटर का एक पहिया है। इस बाइक पर एक व्यक्ति ही सफर कर सकता है। इस मोटरसाइकल की खासियत यह है कि इसमें केवल एक छोटा सा वील ही है और ज्यादा मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस बाइक को क्रिस्टोफर हॉफमैन और टोनी ओजम्रैलिक ने मिलकर तैयार किया है।
लॉरेन स्पोर्ट्स के विडियोगेम देखा करती थी। और फिर उसने अपनी कल्पना से नैपकिन पर एक पहिया मोटरसाइकल का एक स्केच बनाया, जो क्रिस्टोफर को बहुत पसंद आया। आठ साल की रिसर्च के बाद अनोखी मोटरसाइकल बनाकर क्रिस्टोफर ने अपनी बेटी को ही नहीं, पूरी दुनिया को एक बेहतरीन तोहफा दिया।
20% तक घटी टॉप मॉडल्स की सेल्स, रिकवरी नही कर पाई टू-व्हीलर इंडस्ट्री
पेश है 50 सीटों वाली नई एयरलाइंस, अब कम पैसे में भर सकेगें उड़ान