मुंबईः बाहुबलि फेम एक्टर प्रभास की बहुचर्चित फिल्म साहो इन दिनो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को छोड़ दिया है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की एक और फेमस फिल्म को कमाई के मामले पीछे छोड़ दिया है। साहो ने अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की लाइफटाइम कमाई को पीछे धकेल दिया है। फिल्म ने यह कीर्तिमान महज 13 दिन के अंदर हासिल कर लिया है।
एक वेबसाइट के अनुसार, 'साहो' ने मंगलवार को 2.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इसके साथ ही इसके हिंदी वर्ज़न की कुल कमाई 136.48 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. इससे पहले फिल्म ने सोमवार को 2.60 करोड़ का कारोबार किया था। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' 2017 में आई थी। मूवी ने अपने लाइफटाइम रन में 133.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
मूवी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 'साहो' के हिंदी वर्ज़न ने पहले हफ्ते में 116.03 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर फिल्म ने 14.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अब वीकेंड के बाद भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है। फिल्म हिंदी के अलावा दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं में अच्छी कमाई की है। बता दें कि फिल्म का बजट 350 करोड़ है। फिल्म के निर्मातों का दावा है कि साहो ने दस दिनों के अंदर ही 400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।
साहो का जादू दर्शकों पर कामयाब, दुनियाभर में कमाए इतने रूपए