अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘नूर’ का पाकिस्तानी कनेक्शन थोड़ा लूज हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म ‘नूर’ पाकिस्तानी उपन्यासकार सबा इम्तियाज के उपन्यास कराची, यूआर किलिंग मी! पर बेस्ड है। लेकिन अब फिल्म ‘नूर’ की कहानी में थोड़ा बदलाव करते हुए पूरी तरह से भारतीय फिल्म बना दिया गया है। इससे फिल्म के साथ पाकिस्तानी कनेक्शन को थोड़ा लूज हो गया है।
गौरतलब है कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध तेजी के साथ हुआ और पाकिस्तान से जुड़ी हर फिल्म पर खतरे के बादल मंडराने लगे। इस वजह से ‘नूर’ भी मुश्किल में पड़ती नजर आ रही थी। लेकिन, इसमें ऐसा बदलाव हुआ, जो ‘नूर’ को पूरी तरह से भारतीय फिल्म बनाता है।
सोनाक्षी सिन्हा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फिल्म कराची, यूआर किलिंग मी! उपन्यास पर आधारित है, लेकिन हमने मुंबई की पृष्ठभूमि के हिसाब से उसमें बदलाव किया है। इसके निर्देशक सनहिल सिप्पी है। ये फिल्म 21 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।